
आज प्रवर्तन निदेशालय (ED)अरविंद केजरीवाल के घर पर छापेमारी करके उन्हें गिरफ्तार कर सकती है ऐसा आम आदमी पार्टी ने आशंका जताई है। आधी रात से ही आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं ने सोशल मीडिया पर गिरफ्तारी की आशंका जतानी शुरू कर दी है। AAP की नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि ये खबरें आ रही हैं कि ईडी सुबह अरविंद केजरीवाल के घर पर छापा मार सकती है, उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है।
सुनने में आ रहा है कल सुबह मुख्यमंत्री केजरीवाल जी के घर ED पहुँच कर उन्हें गिरफ़्तार करने वाली है ।
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) January 3, 2024
आप के नेता सौरभ भारद्वाज ने X पर लिखा है, ”सुनने में आ रहा है कल सुबह मुख्यमंत्री केजरीवाल जी के घर ED पहुँच कर उन्हें गिरफ़्तार करने वाली है।” बता दें कि दिल्ली शराब घोटाले में ईडी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 3 समन दे चुकी है लेकिन केजरीवाल एक बार भी हाजिर नहीं हुए हैं। ईडी का आरोप है कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल ने घोटाले के 338 करोड़ रुपये गोवा चुनाव में खर्च किए हैं। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भी ईडी को आम आदमी पार्टी की लीडरशिप से सवाल पूछने को कहा है।