
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, देहरादून में उत्तराखंड क्रिकेट समिति ऑफ़ द डेफ द्वारा एक दिवसीय प्रथम बधिर क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता बधिर क्रिकेट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की गई।
चैंपियनशिप में तीन टीमें – देहरादून, हरिद्वार एवं गढ़वाल-कुमाऊं ने हिस्सा लिया। लीग मैचों के बाद फाइनल मुकाबला देहरादून और हरिद्वार के बीच खेला गया।
फाइनल में देहरादून ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 169 रन बनाए। अभिषेक मिश्रा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 81 रन बनाकर रिटायर हर्ट हुए। जवाब में हरिद्वार की टीम 104 रनों पर ऑल आउट हो गई और 65 रनों से मैच हार गई। इस तरह देहरादून को विजेता घोषित किया गया।
इस टूर्नामेंट के प्रदर्शन के आधार पर उत्तराखंड की बधिर क्रिकेट टीम का चयन राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा।
विजेता एवं उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को समिति द्वारा ट्रॉफी, प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में सिद्धार्थ जैन (महासचिव), शक्ति पुंडीर (कोषाध्यक्ष), दीपक जोशी (खेल सचिव) और अभिषेक मिश्रा सहित कई अन्य लोगों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।