मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासन ने चौबट्टाखाल कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां की पूरी
Administration completes preparations at Chaubattakhal program venue regarding Chief Minister's proposed visit
रिपोर्ट भगवान सिंह चौबट्टाखाल विधानसभा: जनपद पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल विधानसभा मुख्यमंत्री के कल 7 अप्रैल को चौबट्टाखाल विधानसभा के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिसको लेकर कार्यक्रम स्थल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर चौबट्टाखाल में मंच व साउंड व्यवस्था से लेकर पेयजल तथा साफ सफाई व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
जानकारी देते हुए एसडीएम चौबट्टाखाल संदीप कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर चौबट्टाखाल में 22 योजनाओं का शिलान्यास भूमि पूजन व लोकार्पण किया जाएगा जिसको लेकर संबंधित विभागों के सिलापट्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल पर आमजन को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देने के लिए स्टॉल भी लगाए गए हैं।
बताया कि इसके साथ ही कार्यक्रम में लाभार्थियों को लाने तथा पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा वाहनों की पार्किंग तथा यातायात व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
बाइट: संदीप कुमार एसडीएम चौबट्टाखाल