
हमेशा अपने सामाजिक कार्यों के लिए जाना जाने वाले बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सोनू सूद फैंस को खुश करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. महामारी के दौरान सोनू सूद को मसीहा का नाम दिया है, उन्होंने जरूरतमंद लोगों की आगे बढ़कर खूब मदद की. हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें वह डोसा बना रहे हैं.
भटूरे और दोसे की फ्रैंचाइज़ चाहिये तो तुरंत संपर्क करें। 😂#supportsmallbusiness pic.twitter.com/dbIFqe0fNF
— sonu sood (@SonuSood) July 2, 2023
सोनू सूद दिल्ली में रोडीज-19 की शूटिंग कर रहे हैं. उसी दौरान उन्होंने एक दुकान में डोसा बनाना शुरू किया, जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में एक्टर ने पूरी तरह से काले कलर के कपड़े पहने हुए हैं और खुशी-खुशी डोसा बनाते नजर आ रहे हैं और उन्होंने अपनी सह-कलाकार रिया चक्रवर्ती को भी डोसा खिलाया.
सपोर्ट स्मॉल बिजनेस का वीडियो शेयर करते हुए सोनू सूद ने लिखा भटूरे और दोसे की फ्रेंचाइजी चाहिए तो तुरंत संपर्क करें. इस वीडियो को देखने के बाद फैंस लगातार कमेंट की बारिश कर रहे हैं। एक ने कहा-20 ऑर्डर दे दिया भाई. कितनी देर में तैयार हो जाएंगा भाई. एक ने लिखा- एक दम बढ़िया सोनू सर “अच्छा काम करते रहो.” एक यूजर ने लिखा- सोनू भैया बिज़नेस बहुत अच्छा है लेकिन आप पर शूट नहीं कर रहा. आपकी जगह पप्पू होता तो बहुत अच्छा लगता यक़ीन नहीं हो रहा तो एक बार कल्पना करके देखो.