
कांग्रेस में अध्यक्ष पद के चुनाव की के बीच भारत जोड़ो यात्रा पर निकले राहुल गांधी ने आज कांग्रेस में ‘वन मैन, वन पोस्ट’ का समर्थन किया. इस से ये साफ संकेत है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद की दौड़ में सबसे आगे चल रहे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दोहरी भूमिका निभाने के लिए अब दो पद नहीं मिल सकते.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट को रोकने की पुरी कोशिशें की हैं. २०२० में उन्होंने उनकी सरकार को गिराने की कोशिश के बाद उपमुख्यमंत्री के तौर पर सचिन पायलट को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बर्खास्त कर दिया था, लेकिन अब राहुल गांधी द्वारा एक व्यक्ति एक पद नियम का समर्थन करने के बाद गहलोत के पास कोई रास्ता नहीं बचा था. राहुल गांधी ने केरल में मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमने उदयपुर में एक वादा किया था, उम्मीद करता हूं हम उस वादे पर खरे उतरेंगे.
सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी के संकेत के बाद अशोक गहलोत अपने पद से हटने को लेकर मन बना सकते हैं.
साथ ही अशोक गहलोत अध्यक्ष पद के लिए गांधी परिवार की पहली पंसद बताए जा रहे हैं. लेकिन अगर वो कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाते हैं तो उन्हें सीएम पद छोड़ना होगा.