
देहरादून, 11 नवम्बर 2025। जिलाधिकारी कार्यालय देहरादून में मंगलवार को एक हृदयविदारक प्रकरण सामने आया, जब पति की प्रताड़ना से व्यथित महिला हेमलता ने जिलाधिकारी सविन बंसल से मिलकर सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई।
पीड़िता ने बताया कि उसका पति, जो अर्धसैनिक बल में कार्यरत है, रोज शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता है और कई बार जान से मारने की धमकी भी दे चुका है। हाल ही में उसने पत्नी और उनकी 10 वर्षीय बेटी को आग लगाकर जलाने तथा तेजाब डालने का प्रयास किया। भयभीत हेमलता ने डीएम से अपनी जान की सुरक्षा और जीवनयापन खर्चा सुनिश्चित करने का अनुरोध किया।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज कराई और प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा – प्रत्येक पीड़ित को मिलेगा न्याय
डीएम बंसल ने कहा कि इस प्रकार के मामलों में प्रशासन “जीरो टॉलरेंस” की नीति पर कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि महिला उत्पीड़न, पारिवारिक हिंसा और सामाजिक प्रताड़ना के कई मामले प्रतिदिन सामने आ रहे हैं।
“ऐसे सभी प्रकरणों पर तत्काल ऑनलाइन एफआईआर दर्ज की जा रही है और इनकी मॉनिटरिंग स्वयं की जा रही है,” — डीएम सविन बंसल।
अब तक दर्ज हो चुकी हैं 110 से अधिक ऑनलाइन एफआईआर
जिलाधिकारी कार्यालय में प्रतिदिन 5 से 7 ऐसे प्रकरण पहुंच रहे हैं जिनमें महिलाएं, बुजुर्ग या परिवार के अन्य सदस्य परिजनों, बेटों, पतियों या पड़ोसियों द्वारा प्रताड़ित किए जाने की शिकायत लेकर आते हैं। इन मामलों में जिलाधिकारी की निगरानी में अब तक 110 से अधिक ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज कराई जा चुकी हैं, जिनकी नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है।
प्रशासन की अपील
जिलाधिकारी ने जनसामान्य से अपील की है कि किसी भी प्रकार की घरेलू हिंसा, महिला उत्पीड़न या प्रताड़ना की स्थिति में तत्काल स्थानीय प्रशासन या पुलिस से संपर्क करें। जिला प्रशासन प्रत्येक पीड़ित को न्याय और सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।



