हरिद्वार: मुख्यमंत्री धामी ने ‘नदी उत्सव’ में लिया स्वच्छता का संकल्प, मां गंगा की करी विधिवत पूजा

हरिद्वार | 4 जुलाई: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को हर की पौड़ी स्थित ब्रह्मकुंड में मां गंगा की विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेश की समृद्धि, शांति और प्रगति की कामना की। यह अवसर मुख्यमंत्री के राज्य के मुख्य सेवक के रूप में सफल चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित ‘नदी उत्सव’ कार्यक्रम का था, जिसमें नदियों की निर्मलता और स्वच्छता को लेकर संकल्प लिया गया।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा,
“नदियां केवल जल स्रोत नहीं, बल्कि हमारे सामाजिक, धार्मिक और आर्थिक जीवन की आत्मा हैं। ग्लोबल वार्मिंग जैसी वैश्विक चुनौतियों से निपटने में नदियों का संरक्षण और संवर्धन अत्यंत महत्वपूर्ण है।”
उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे नदियों का ‘मां’ के रूप में सम्मान करें और उन्हें स्वच्छ व प्रदूषणमुक्त बनाए रखने में सहयोग करें।
स्वच्छता का संकल्प, गंगा पूजन और जनसमूह की सहभागिता
कार्यक्रम में स्वयं मुख्यमंत्री समेत बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं और जनप्रतिनिधियों ने नदियों को प्रदूषित न करने तथा सदैव निर्मल बनाए रखने का सामूहिक संकल्प लिया। मां गंगा की पूजा आचार्य अमित शास्त्री द्वारा वैदिक विधि-विधान से संपन्न कराई गई।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी, विधायक मदन कौशिक, आदेश चौहान, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विनय रुहेला, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल, तथा श्री गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम, सभापति कृष्ण कुमार शर्मा, और स्वागत मंत्री सिद्धार्थ चक्रपाणि सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
श्री गंगा सभा ने मुख्यमंत्री का पारंपरिक ढंग से भव्य स्वागत किया।
मुख्यमंत्री का संदेश: “गंगा हमारी संस्कृति की धारा है”
मुख्यमंत्री ने कहा कि मां गंगा न केवल उत्तराखंड की, बल्कि पूरे भारतवर्ष की संस्कृति, आस्था और जीवन का मूल स्रोत हैं। हमें अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए यह सुनिश्चित करना चाहिए कि गंगा और अन्य नदियां आने वाली पीढ़ियों के लिए भी उतनी ही पवित्र और उपयोगी बनी रहें।