
जम्मू कश्मीर के कुलगाम के बाद अब कठुआ के बिलावर इलाके में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने कठुआ के बिलावर गांव में ज्वॉइंट सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. माना जा रहा है कि जैश के आतंकवादी इलाके में फंसे हुए हैं. दोनों तरफ से कुछ राउंड फायर किए गए हैं. फिलहाल इलाके की घेराबंदी कर सुरक्षा बल तलाशी अभियान चला रहे हैं.
#WATCH | J&K: Kulgam encounter: Visuals of the arms and ammunition recovered from 2 terrorists killed in the encounter.
As per police, so far 2 AK 47 rifles, 5 magazines, pistols and other arms and ammunition have been recovered. https://t.co/pSUyaVMSgd pic.twitter.com/uYXoObAQ06
— ANI (@ANI) September 28, 2024
वहीं कुलगाम मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी सहित पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं. मारे गए 2 आतंकवादियों से कई हथियार और गोला-बारूद की बरामद हुए हैं. पुलिस के मुताबिक अब तक 2 AK47 राइफल, 5 मैगजीन, पिस्तौल और अन्य हथियार भी बरामद किए गए हैं.