राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार दोपहर बारिश होने से लोगों को उमस से राहत मिली। फिलहाल दिल्ली में भारी वर्षा होने की चेतावनी नहीं है।वर्षा क्षेत्र के बदलाव के कारण दिल्ली में पिछली बार पूर्वानुमान के अनुसार भारी बारिश नहीं हुई। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में सामान्यतः आसमान में बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बौछारें एवं हल्की बारिश होने का अनुमान है।
गुरुवार को उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी दोनों ही हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं पर भारी से बहुत भारी लेवल तक बारिश होने की संभावना है। उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय है और इसी कारण ज्यादातर स्थानों पर बादल छाये हुए हैं। बीते तीन दिनों से बिहार में झमाझम बारिश हो रही है। गुरुवार को भी राजधानी पटना समेत 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। इससे पहले बुधवार को भी पटना समेत कई जिलों में बारिश देखने को मिली थी।