दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार को मानसून की दस्तक के साथ ही भीषण बारिश का आगाज हो चुका है. दिल्ली में शुक्रवार को ही 288.1 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है. इस बारिश की वजह से दिल्ली का हाल बेहाल दिखाई दिया है. मौसम विभाग ने अब अगले दो दिन तक दिल्ली में मूसलाधार बारिश के आसार जताए हैं. सोमवार और मंगलवार को दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश होने की संभावना है. वही पिछले 24 घंटों के अंदर राजस्थान के भरतपुर संभाग भारी से अति भारी बारिश देखने को मिली है जबकि जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, कोटा समेत जयपुर संभाग में कई जगहों पर मध्यम और हल्की बारिश देखने को मिली है.
दिल्ली एनसीआर के अलावा लगभग पूरी उत्तर भारत में अगले कुछ दिनों तक मानसूनी बारिश के आसार जताए गए हैं. कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना भी है. बिहार और उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ समेत रायबरेली, गोरखपुर, पीलीभीत, बांदा समेत कुल 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है. वहीं बिहार की बात करें तो बिहार में मानसून के एक्टिव होने वजह से राजधानी पटना समेत 8 जिलों में भारी बारिश का आशंका है.