
झारखंड की 14 लोकसभा सीटों पर चार चरणों में वोटिंग होगी। इसके मद्देनजर नेताओं का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। चुनाव के दौरान मंडल डैम का मुद्दा उभरकर सामने आया है। इसे लेकर पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। I.N.D.I.A गठबंधन के नेता ने मंडल डैम का पीएम मोदी की ओर से झूठा शिलान्यास करने का आरोप लगाया है, तो वहीं पलामू से बीजेपी उम्मीदवार ने राज्य सरकार पर उदासीन रवैया अपनाने का आरोप लगाया।
साल 2019 में पीएम नरेंद्र मोदी ने मंडल डैम का शिलान्यास किया था, लेकिन आज तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ। अब झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) पार्टी इसे मुद्दा बनाकर लोकसभा चुनाव में जनता के बीच जा रही है। पार्टी पीएम मोदी से झारखंड दौरे पर आने पर मंडल डैम पर सवाल कर रही है, तो वहीं भाजपा ने इसे राज्य सरकार की साजिश करार दिया है। झामुमो के केंद्रीय महासचिव, सह पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र पलामू की धरती पर आए और मंडल डैम का जिक्र तक नहीं किया।