
बिहार: पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा ने सोमवार को राज्य की नीतीश कुमार सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया और इस आशय का एक पत्र राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर को सौंप दिया है. हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चाके राष्ट्रीय अध्यक्ष मांझी ने अपने पुत्र संतोष सुमन के साथ राज्यपाल से सोमवार को मुलाकात की. मांझी ने पत्रकारों से कहा कि वह भविष्य के विकल्पों पर विचार-विमर्श के लिए अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में रहेंगे और उस दौरान वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेताओं से मिलने की कोशिश करेंगे.
मांझी, सुमन और पार्टी के विधायक जब तक राजभवन के बाहर रहे, हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के समर्थक नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे . बिहार विधानसभा में हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के मांझी सहित चार विधायक हैं जबकि बिहार विधान परिषद के सदस्य सुमन ने एक सप्ताह पहले राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था राजभवन से बाहर आने पर मांझी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आज रात मैं दिल्ली जा रहा हूं जहां मैं अगले दो-तीन दिन बिताऊंगा. मेरे साथ सुमन भी होंगे. मुझे कुछ मेडिकल जांच करानी हैं. हम नए परिदृश्य पर चर्चा करने के लिए राजनीतिक नेताओं से मिलने की भी कोशिश करेंगे.