
इजरायल-हमास युद्ध को 4 महीने से अधिक हो चुके हैं। बावजूद गाजा में इजरायली सेना का प्रहार जारी है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास आतंकियों के पूर्ण खात्मे तक हमले जारी रखने की कसम खाई है। इस बीच हमास आतंकियों की एक और चौंकाने वाली सुरंग मिलने से इजरायली सेना हैरान रह गई है। इजरायल की सेना ने कहा है कि उसने गाजा सिटी में संयुक्त राष्ट्र फलस्तीनी शरणार्थी एजेंसी के मुख्यालय के नीचे सुरंगें खोजी हैं, जिनका इस्तेमाल हमास के आतंकवादी बिजली आपूर्ति कक्ष के रूप में कर रहे थे। इजरायली सेना के इस खुलासे से हड़कंप मच गया है।
इससे कुछ दिन पहले इजरायल पर 7 अक्टूबर को हुए हमले में इसी एजेंसी के कुछ कर्मचारियों के शामिल होने का आरोप लगा था। इससे इजरायल और संयुक्त राष्ट्र अब आमने-सामने हैं। इजरायली सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल इडो ने कहा, “यह बिजली कक्ष है, आप चारों ओर बैटरियां और दीवारों पर बिजली उपकरण देख सकते हैं, सब कुछ इन्हीं से संचालित होता है। इन सुरंगों से उन्हें बिजली आपूर्ति होती है। हालांकि संयुक्त राष्ट्र राहत कार्य एजेंसी (यूएनडब्ल्यूआरए) की संचार निदेशक जूलियट टौमा ने कहा कि एजेंसी इस बात से अनभिज्ञ थी कि मुख्यालय की इमारत के नीचे क्या है।