कर्नाटक के बेल्लारी सीट से भाजपा सांसद Y देवेंद्रप्पा विवादों में घिर गए हैं। सांसद के बेटे रंगनाथ के खिलाफ बेंगलुरु पुलिस में एक 24 साल की महिला ने शिकायत दर्ज कराई है। महिला का कहना है कि रंगनाथ ने उसके साथ शादी का वादा करने के बाद धोखाधड़ी की है। बेंगलुरु पुलिस ने इस मामले में महिला की शिकायत के आधार पर शिकायत दर्ज कर ली है और जांच की कार्रवाई भी शुरू कर दी है। पीड़ित महिला ने बताया है कि जब उसे कहीं से कोई मदद नहीं मिली तो उसने पुलिस के पास जाकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने बताया है कि महिला की शिकायत के आधार पर सांसद के बेटे रंगनाथ के खिलाफ IPC की धारा 420, 417 और 506 के तहत FIR दर्ज किया गया है।
महिला ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है कि रंगनाथ ने अपने पेरेंट्स से बातचीत करके उसके साथ शादी करने का वादा किया और एक दिन उसे मैसूरु के एक होटल में ले जाकर नशे की हालत में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। हालांकि, इसके बाद से ही रंगनाथ ने पीड़िता को नजरंदाज करना शुरू कर दिया। बेंगलुरु पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, सांसद Y देवेंद्रप्पा के बेटे रंगनाथ मैसुरु में एक कॉलेज में लेक्चरर हैं। यहां एक दोस्त के जरिए उनकी और पीड़ित महिला की मुलाकात हुई थी। पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसने रंगनाथ के पिता और भाजपा सांसद देवेंद्रप्पा तक भी इस बात को पहुंचाया लेकिन उसे कोई मदद नहीं मिली।