मुजफ्फरपुर के फकुली में ढोढी पुल के पास एक रोड एक्सीडेंट में मृत व्यक्ति के शव को बिहार पुलिस के द्वारा नहर में फेंक दिया गया था. इस पूरी घटना का वीडियो रविवार को खूब वायरल हुआ. वीडियो सामने आने के बाद मामले की जानकारी विभाग के आला अधिकारियों को भी लगी. अब इस मामले में बिहार पुलिस के अपर पुलिस महानिदेशक जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा कि हमने वीडियो देखा है. मामले को काफी गंभीरता से लिया जा रहा है. प्रथम दृष्टया तीनों पुलिसकर्मियों को दोषी पाया गया है.
पुलिस अधिकारी ने कहा कि तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ गंभीरता से करवाई की गई है. इस मामले में चालक सिपाही को निलंबित कर दिया गया है. जबकि अन्य दो होमगार्ड्स को डिसमिस करने की कार्रवाई की जा रही है. इन दोनों के खिलाफ बिहार होम गार्ड एक्ट के तहत ये कार्रवाई की जा रही है. इनके बॉन्ड पेपर को कैंसिल किया जाएगा. इस मामले में फकुली ओपी प्रभारी मोहन कुमार घटना स्थल पर नही थे लेकिन उनकी जिम्मेवारी भी बनती है. उनसे भी स्पष्टीकरण मांगा गया है. अभी तक मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है.