
महाराष्ट्र में अजित पवार गुट की मीटिंग में पहुंच रहे विधायकों की संख्या शरद पवार गुट के विधायकों से ज्यादा दिखाई दे रही है. इस वजह से अजित पवार का पक्ष मजबूत दिखाई पड़ रहा है. और ऐसा लग रहा है कि एनसीपी उनके कब्जे में है. इस बीच अजित पवार ने शरद पवार को लेकर कुछ बातें कही हैं, जिनकी काफी चर्चा हो रही है.
अजित पवार ने कहा, “शरद पवार ने मुझे NCP का मुख्यमंत्री नहीं बनने दिया. चाचा ने मुख्यमंत्री की सीट कांग्रेस को दे दी. 2014 में भी चाचा ने बीजेपी से गठबंधन की बात की थी. 2004 के विधानसभा चुनाव में एनसीपी के पास कांग्रेस से ज्यादा विधायक थे. अगर हमने उस समय कांग्रेस को मुख्यमंत्री पद नहीं दिया होता, तो आज तक महाराष्ट्र में केवल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का ही मुख्यमंत्री होता”
“जो हूं शरद पवार की वजह से हूं. हर फैसले में उनका साथ दिया. उनके लिए मेरे मन में पूरी श्रद्धा है. वो अकेले फैसले लेते रहे, मैं उनका साथ देता रहा. शरद पवार के कहने पर मैंने सांसदी छोड़ दी थी. मैं कोई दबंग और कड़क नेता नहीं हूं. शिंदे और बीजेपी को साथ लेकर चलूंगा. मैं शरद पवार का बेटा नहीं तो इसमें मेरी क्या गलती है? अजित ने कहा कि चाचा के कैंप में मौजूद विधायक भी मेरे साथ हैं। बता दें कि खबर लिखे जाने तक अजित कैंप के पास 35 विधायक हैं और शरद पवार कैंप के पास 13 विधायक हैं.