उत्तर प्रदेशफीचर्ड

UP: मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव को योगी सरकार ने सौंपी, महिला आयोग में बहुत बड़ी जिम्मेदारी

खबर को सुने

उत्तर प्रदेश सरकार ने मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव को राज्य महिला आयोग में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। सरकार ने अपर्णा यादव को महिला आयोग का उपाध्यक्ष बनाया है जबकि बबिता चौहान यूपी महिला आयोग नई अध्यक्ष बनाई गई हैं। इसके अलावा चारु चौधरी को भी राज्य महिला आयोग में उपाध्यक्ष बनाया गया है। अधिसूचना के अनुसार, इन सभी की नियुक्ति एक साल या राज्य सरकार के अगले आदेश तक के लिए की गई है। मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव जनवरी 2022 में बीजेपी में शामिल हुई थीं।

इसके अलावा सरकार ने यूपी महिला आयोग की सदस्यों के नाम का भी ऐलान किया है। 25 महिलाओं को राज्य महिला आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है। 25 सदस्यों का भी कार्यकाल एक साल या सरकार के अगले तक के लिए किया गया है। राज्य महिला आयोग की सदस्यों की लिस्ट इस प्रकार है-

  • हिमानी अग्रवाल,मेरठ
  • सुनीता श्रीवास्तव, बलिया
  • अंजू प्रजापति,लखनऊ
  • पूनम द्विवेदी, कानपुर
  • अनीता गुप्ता, कानपुर
  • अनुपमा सिंह लोधी, झांसी
  • सुजीता कुमारी, लखीमपुरी खीरी
  • मीना कुमारी, अलीगढ़
  • नीलम प्रभात, मिर्जापुर
  • गीता बिंद, लपरी गांव, जौनपुर
  • गीता विश्वकर्मा, प्रयागराज
  • पुष्पा पांडे, बरेली
  • डॉ. प्रियंका मौर्य, लखनऊ
  • मीनाक्षी भराला, मेरठ
  • ऋतु शाही, लखनऊ
    सुनीता सैनी, रामपुर
  • एकता सिंह, लखनऊ
  • अर्चना पटेल, ललितपुर
  • जनक नंदिनी, संतकबीरनगर
  • प्रतिभा कुशवाह, कौशांबी
  • रेणु गौर, कासगंज
  • मनीषा अहलावत, मेरठ
  • अवनी सिंह, बिजनौर
  • सपना कश्यप, सहारनपुर
  • संगीता जैन (अन्नू) बिजनौर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button