देशफीचर्ड

कोटा में आत्महत्याओं के मामलों का सिलसिला थमेगा कब? फिर एक छात्र ने किया सुसाइड

खबर को सुने

राजस्थान के कोटा में देशभर से छात्र-छात्राएं कंपटीशन की तैयारी करने आते हैं, लेकिन कोटा में आत्महत्या की घटनाएं थमती हुई नजर नहीं आ रही हैं. मंगलवार को एक और छात्र यहां फांसी के फंदे से लटक गया. जानकारी के मुताबिक छात्र कोटा में नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था. छात्र का शव उसके कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला. छात्र ने सुसाइड नोट में यह कदम उठाने के लिए अपने पिता से माफी मांगी. मृतक धौलपुर का रहने वाला है. कोटा में रहकर छात्र नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था. जनवरी से अप्रैल तक चार महीने गुजरने के दौरान ये दसवीं आत्महत्या का मामला है जो कोटा में सामने आया है.

इसी बीच थाना जवाहर नगर के अंतर्गत एक हॉस्टल में दोपहर को फिर एक छात्रा ने मौत को गले लगा लिया. कल एक छात्रा ने आत्महत्या की थी और इस बात को अभी 24 घंटे भी नहीं गुजरे की एक और आत्महत्या का मामला सामने आ गया. जानकारी के मुताबिक, छात्र ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या की है. मृतक छात्र की पहचान धौलपुर निवासी भरत के रूप में हुई है, जो कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था. छात्र तलवंडी इलाके में हॉस्टल में रह रहा था. सूचना पर जवाहर नगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया गया है. अभी तक की जांच में सामने आया की छात्र ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या की है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button