
केरल के वायनाड में मची तबाही के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी ने अपना दौरा टाल दिया है जिसके बाद बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर कटाक्ष किया है। सोशल मीडिया एक्स एकाउंट से एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में शहजाद पूनावाला ने कहा कि इन्हें जब सीट चाहिए, वोट चाहिए तो दक्षिण भारत याद आएगा, केरल और वायनाड याद आएगा। भाई जब अमेठी से जीत नहीं पाए तो वायनाड चले गए।
When they want votes & seats the brother sister remember Wayanad & Kerala
Today they have ditched Kerala even as RSS swayamsevaks serve & help those in dire need
आज जब केरल को ज़रूरत थी तो भई बहन भाग गये
यह इस परिवार का चरित्र है – use & throwसेवा में कौन है? RSS… pic.twitter.com/nPn4TTdZqD
— Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) July 31, 2024
चुनाव लड़ने के लिए बहन को वायनाड भेज दिया। लेकिन, आज जब वायनाड, केरल को आप की जरूरत है तो आंख मूंद कर दूसरी तरफ देख रहे हैं। उन्होंने कहा, ”ये लोग बहाना बनाकर वहां जाने से भी कतरा रहे हैं। और दूसरी ओर इस प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदा में लोगों की मदद करने के लिए RSS आगे आया है। उन्होंने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन करने के लिए एनडीआरएफ की टीमें भी लगी हुई हैं। इस आपदा में मरने वालों का आंकड़ा 205 पहुंच गया है।”