देशफीचर्ड

BJP प्रवक्ता ने शेयर किया वीडियो, कहा- ‘वायनाड जाने से कतरा रहे हैं राहुल-प्रियंका’

खबर को सुने

केरल के वायनाड में मची तबाही के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी ने अपना दौरा टाल दिया है जिसके बाद बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर कटाक्ष किया है। सोशल मीडिया एक्स एकाउंट से एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में शहजाद पूनावाला ने कहा कि इन्हें जब सीट चाहिए, वोट चाहिए तो दक्षिण भारत याद आएगा, केरल और वायनाड याद आएगा। भाई जब अमेठी से जीत नहीं पाए तो वायनाड चले गए।

चुनाव लड़ने के लिए बहन को वायनाड भेज दिया। लेकिन, आज जब वायनाड, केरल को आप की जरूरत है तो आंख मूंद कर दूसरी तरफ देख रहे हैं। उन्होंने कहा, ”ये लोग बहाना बनाकर वहां जाने से भी कतरा रहे हैं। और दूसरी ओर इस प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदा में लोगों की मदद करने के लिए RSS आगे आया है। उन्होंने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन करने के लिए एनडीआरएफ की टीमें भी लगी हुई हैं। इस आपदा में मरने वालों का आंकड़ा 205 पहुंच गया है।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button