झारखंड के धनबाद जिले के कतरास में शनिवार को एक ई-रिक्शा की बैटरी की चोरी को लेकर दो समुदायों के बीच झड़प हो गई. इसके बाद कतरास थाना के अधीन आने वाले तीन इलाकों में धारा 144 लागू कर दिया गया है. पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि अगले आदेश तक कतरास थाना क्षेत्र के कैलूडीह, छाताबाद और आकाश किमारी इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि इस झड़प में 15 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. वहीं 30 लोगों को अबतक इस मामले में पुलिस ने हिरासत में लिया है.
Jharkhand | Morning visuals from Ranchi's Harmu market, where a clash erupted between two groups over hitting a parked bike last night.
Police force has been deployed in the area. pic.twitter.com/kdPDFZLzw6
— ANI (@ANI) July 2, 2023
बाघमारा की पुलिस उपाधीक्षक निशा मुर्मू ने इस मामले पर कहा कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है. हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा है. पुलिस ने बताया कि कैलुडीह निवासी जनार्दन यादव के ई-रिक्शा की बैटरी चोरी होने की वजह से इलाके में हिंसा भड़क गई. बता दें कि सीसीटीवी कैमरे के आधार पर जनार्दन और उनके बेटे ने कतरास थाने में मामला दर्ज कराया था. दरअसल जनार्दन यादव की ई-रिक्शा की बैटरी का चार्जर चोरी हो गया था. इसका आरोप जनार्दन ने दूसरे ग्रुप पर लगा दिया. इसके बाद इलाके में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई.