
हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई और भूस्खलन तथा अचानक आई बाढ़ के कारण राज्य में 128 सड़कें बंद रहीं। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। स्थानीय मौसम कार्यालय ने शनिवार को अलग-अलग स्थानों पर हुई अत्याधिक बारिश के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ तथा 16 अगस्त तक भारी वर्षा के ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है।
मौसम विभाग ने रविवार सुबह तक मंडी, सिरमौर, शिमला और कुल्लू जिले के अलग-अलग हिस्सों में हल्के से मध्यम स्तर की बाढ़ का खतरा होने की चेतावनी भी दी है। मौसम विभाग ने तेज हवाओं और निचले इलाकों में जलभराव के कारण बागानों, खड़ी फसलों और कच्चे मकानों को नुकसान पहुंचने की भी आशंका जताई है। अधिकारियों ने बताया कि 27 जून से नौ अगस्त के बीच बारिश से संबंधित घटनाओं में 100 से अधिक लोग मारे गए हैं और राज्य को लगभग 842 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।