
चीन: उत्तर-पश्चिमी चीन में आए भूकंप के कारण गांसु और किंघई प्रांतों में 100 से अधिक लोग मारे गए। वहीं, समाचार एजेंसी सिन्हुआ के हवाले से एपी में छपी खबर के अनुसार, 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, उत्तर-पश्चिमी चीन के एक पहाड़ी क्षेत्र में बीते सोमवार आधी रात से ठीक पहले ये भूकंप आया। इस भूकंप की तीव्रता 6.2 बताई जा रही है। इस भूकंप से गांसु और किंघई प्रांत में काफी नुकसान हुआ है। वहीं, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सर्च एंड रेस्क्यू कार्य में “संपूर्ण प्रयास” करने का आह्वान किया है।
Midnight earthquake death toll rises to 111 in NW China pic.twitter.com/tF9NfIAevV
— China Xinhua News (@XHNews) December 19, 2023
बीती रात जब लोग अपने घरों में सो रहे थे कि तभी एक भूकंप का झटका महसूस किया गया। इस भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 6.2 मापी गई। इस भूकंप की वजह से गांसु और किंघई प्रांत में भारी तबाई देखने को मिली है। कई घरों को काफी नुकसान हुआ और कई तो जमीदोंज हो गए है। जिसकी वजह से करीब 111 लोगों की मौत हो चुकी है और ये संख्या अभी और बढ़ सकती है। चीनी सर्च एंड रेस्क्यू टीम बचाव कार्य में लगी हुई है।