Dehradun आज धामी मंत्रिमंडल की होने वाली बैठक में खनन नीति में संशोधन सहित कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में 11 बजे से सचिवालय स्थित विश्वकर्मा भवन स्थित वीर चंद्रसिंह गढ़वाली सभागार में होगी।
जिसमें जिला विकास प्राधिकरणों में आउटसोर्स के जरिए स्टाफ नियुक्त किए जाने के लिए उडा को अधिकार दिया जा सकता है।
बता दे कि, सरकार डेढ़ माह पहले ही जिला विकास प्राधिकरणों की बहाली का निर्णय ले चुकी है, लेकिन यहां स्टाफ तैनान न होने के कारण प्राधिकरण की विधिवत बहाली नहीं हो पाई है।
ऐसे में आज धामी मंत्रिमंडल की बैठक में कई अहम फैसले हो सकते हैं।