
उत्तर भारत के समुद्री सीमा में लगातार हो रहे हमले को लेकर नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने माना है कि इस हमले के पीछे स्प्ष्ट तौर पर इजरायल और गाज़ा में चल रही लड़ाई एक बड़ी वजह है. उन्होंने ये भी माना है कि भारत की समुद्री सीमा में सबसे नजदीक हमला केम प्लूटो शिप पर हुआ है. नौसेना प्रमुख ने कहा है कि भारतीय समुद्री सीमा के सबसे नजदीक हुए इस हमले के अवशेष की फॉरेंसिक जांच की जा रही है. वहीं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पूरे मामले को लेकर कहा है कि समंदर की गहराई से भी हमलावर को खोज निकालेंगे.
सूत्रों के मुताबिक पिछले 35 दिन में 30 ड्रोन हमले हो चुके हैं. ऐसे में नौसेना प्रमुख ने कहा है कि समंदर में कौन शिकार कर रहा है. पिछले 35 दिनों में 30 मर्चेंट शिप को टारगेट किया गया है. नौसेना प्रमुख ने बताया कि हमले के बाद नार्थ सी में एयरक्राफ्ट करियर और शिप का विजिलेंस बढ़ाया गया है. पहले ऐसे हमले नहीं होते थे लेकिन अब ये हमले बढ़े हुए हैं. इसलिए विजिलेंस पर ध्यान दिया गया है. रूट बदले गए हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस हमले के बाद कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि किसी भी हाल में दुश्मन को बख्शा नहीं जायेगा. समुद्र की गहराई से भी उसे खोज निकाला जायेगा.