
12 मई को धामी सरकार की कैबिनेट बैठक होने जा रही है. चंपावत उपचुनाव से पहले होने जा रही ये कैबिनेट बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. आपको बता दें 12 मई को सचिवालय के वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में सुबह 11 बजे से कैबिनेट बैठक होनी है.
वही दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने शपथ ग्रहण के अगले दिन पहली कैबिनेट बैठक की थी,
उस दौरान बैठक में केवल समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) को लेकर चर्चा की गई थी. जिसके बाद धामी सरकार की 12 मई को कैबिनेट बैठक होने जा रही है. चंपावत उपचुनाव से पहले यह बैठक कई मायनों में बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
आपको बता दें कि 29 मई को चंपावत में उपचुनाव के लिए मतदान होना है. इस चुनाव से पहले होने जा रही धामी सरकार की इस कैबिनेट बैठक चंपावत के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं. उम्मीद है कि बतौर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने इन फैसलों से चंपावत ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश का ध्यान खींच सकते हैं.
ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समान नागरिक संहिता (uniform civil code) के साथ साथ भू-कानून और को ले कर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं…