नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली का ऐतिहासिक तुर्कमान गेट इलाका मंगलवार देर रात रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। तुर्कमान गेट स्थित फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंची एमसीडी (MCD) और दिल्ली पुलिस की टीम पर उपद्रवियों ने भारी पथराव कर दिया। इस हिंसक झड़प में चांदनी महल थाने के SHO महावीर प्रसाद समेत कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।
आधी रात को 30 बुलडोजरों के साथ ‘सर्जिकल स्ट्राइक’
प्रशासन ने इस कार्रवाई को पूरी गोपनीयता के साथ अंजाम देने की योजना बनाई थी। रात करीब 2 बजे, जब पूरा इलाका सो रहा था, MCD के कर्मचारी 30 से ज्यादा बुलडोजरों के साथ मौके पर पहुंचे। उनके साथ दिल्ली पुलिस की भारी नफरी और पैरामिलिट्री फोर्सेस के जवान भी तैनात थे।
-
हाईकोर्ट का आदेश: दिल्ली हाईकोर्ट ने मस्जिद से सटे एक दवाघर और बारात घर को अवैध घोषित किया था। इसी आदेश के अनुपालन में प्रशासन अतिक्रमण हटाने पहुंचा था।
-
पहले दी गई थी मोहलत: स्थानीय सूत्रों के अनुसार, कार्रवाई से पहले लोगों को अपना सामान हटाने का समय दिया गया था और पुलिस ने एहतियातन ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर सड़कों को ब्लॉक कर दिया था।
पथराव और आंसू गैस: जब छावनी में बदला तुर्कमान गेट
जैसे ही बुलडोजरों ने अवैध ढांचे को गिराना शुरू किया, आसपास के घरों और गलियों से उपद्रवी जमा हो गए। भीड़ ने पुलिस और MCD की टीम को निशाना बनाकर पथराव शुरू कर दिया।
-
हिंसक विरोध: कुछ उपद्रवियों ने पुलिस द्वारा छोड़े गए आंसू गैस के गोलों को उठाकर वापस पुलिस की तरफ ही फेंक दिया।
-
पुलिस का जवाबी एक्शन: भारी पथराव के बावजूद पुलिस पीछे नहीं हटी और लाठीचार्ज व आंसू गैस का प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ दिया।
-
10 हिरासत में: दिल्ली पुलिस ने अब तक पथराव में शामिल 10 संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।
SHO महावीर प्रसाद गंभीर रूप से घायल: बॉडी कैम से होगी पहचान
इस खूनी संघर्ष में कानून-व्यवस्था बनाए रखने की कोशिश कर रहे चांदनी महल थाने के SHO महावीर प्रसाद को गंभीर चोटें आई हैं। दिल्ली पुलिस ने अब आरोपियों के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार कर लिया है।
-
डिजिटल सबूत: पुलिस ने बताया कि मौके पर तैनात कई पुलिसकर्मियों ने बॉडी कैम लगाए हुए थे। इनके फुटेज और इलाके के CCTV कैमरों की मदद से पत्थरबाजों की पहचान की जा रही है।
-
FIR की तैयारी: सेंट्रल दिल्ली के DCP के अनुसार, पुलिस जल्द ही दंगा करने, सरकारी काम में बाधा डालने और पुलिसकर्मियों पर हमला करने की धाराओं में FIR दर्ज करेगी।
वर्तमान स्थिति: भारी पुलिस बल तैनात, रास्ते खोलने की प्रक्रिया शुरू
फिलहाल पूरे तुर्कमान गेट इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है ताकि दोबारा हिंसा न भड़के। DCP ने बयान जारी कर कहा है कि सुबह 10 बजे तक प्रभावित रास्तों को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा, लेकिन एहतियातन सुरक्षा बल तैनात रहेंगे।
MCD की मांग पर हुई कार्रवाई
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह कार्रवाई MCD की आधिकारिक मांग पर की गई थी। हाईकोर्ट के स्पष्ट आदेशों के कारण प्रशासन पर इस अवैध ढांचे को हटाने का दबाव था।
कानून बनाम उपद्रव
तुर्कमान गेट की घटना ने एक बार फिर दिल्ली में अतिक्रमण हटाने के दौरान होने वाली चुनौतियों को उजागर कर दिया है। जहाँ प्रशासन अदालती आदेशों के पालन की बात कर रहा है, वहीं स्थानीय स्तर पर इसे धार्मिक और भावनात्मक रंग देने की कोशिश की गई है। पुलिस की सक्रियता ने फिलहाल एक बड़ी त्रासदी को टाल दिया है।



