बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर रविवार को पटना के निकट एक युवक ने किया हमला..
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर रविवार को पटना के निकट एक युवक ने अचानक हमला किया गया. हालांकि इस हमले में नीतीश को कोई चोट नहीं आई है.
खबर के मुताबिक अधिकारिक तौर पर इस बारे में जानकारी नहीं दी गई है लेकिन एजेंसी को सूत्रों ने बताया है कि ये घटना बख़्तियारपुर में हुई जहां नीतीश कुमार अपने पुराने सहयोगियों से मिल रहे थे.
रिपोर्टों के मुताबिक ये घटना उस समय हुई जब नीतीश कुमार इलाक़े के स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों को श्रद्धांजलि दे रहे थे.
मौके की सीसीटीवी फुटेज में हमलावर दिखाई दे रहा है जो लगभग 25 से 30 साल आयु वर्ग के बीच का है.
जैसे ही वो हाथ चलाता है, सुरक्षाकर्मी उसे पकड़ लेते हैं.
टी-शर्ट और ट्राउज़र पहने इस हमलावर को सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत काबू में कर लिया. बाद में इस युवक को पुलिस को सौंप दिया गया.
एक अन्य वीडियो में पुलिसकर्मी हमलावर को खींचकर बाहर ले जाते दिख रहे हैं. पुलिसवाले कह रहे हैं कि वो पागल है.
हमलावर को थाने ले जाया गया है. हालांकि अभी उसकी पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है.