
उद्यान निदेशक हरमिंदर सिंह बवेजा के खिलाफ अब विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी खुलकर मोर्चा खोल दिया है। विभाग के सभी अधिकारियों ने कृषि सचिव को पत्र लिखकर कहा है कि हरमिंदर सिंह बवेजा विपरित कार्य करने के लिए विभागीय अधिकारियों पर लगातार दवाब बनाता है , इसलिए इन हालातों में उनके साथ काम करना संभव नहीं है।
आपको बता दें कि उद्यान विभाग में बीज, कीवी , एवं अन्य खरीद ओर तो ओर महोत्सवों के नाम पर पैसे की लूट के मामले में निदेशक हरमिंदर सिंह बवेजा लगातार सवालों के घेरे में हैं। निदेशक बवेजा के खिलाफ विभागीय मंत्री गणेश जोशी ने जांच बिठाई थी और सचिव को 15 दिन में उसकी रिपोर्ट सोंपने को कहाँ था , लेकिन एक महीने से ज्यादा वक्त बीत जाने पर भी कृषि सचिव बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने रिपोर्ट नही जमा की। अब उद्यान विभाग के २२ कर्मचारियों और अफसरों ने कृषि सचिव बीवीआरसी पुरुषोत्तम को पत्र लिखा है।
अब विभाग के कर्मचारी ही बवेजा के खिलाफ खुलकर मैदान में कुद गए हैं, लेकिन एक सवाल अभी भी बना हुआ है कि विभागीय मंत्री गणेश जोशी हरमिंदर सिंह बवेजा पर कार्रवाई करने से क्यों डर रहे हैं ? हरमिंदर सिंह बवेजा के खिलाफ अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बगावत ने बवेजा की पोल खोले कर रख दी । अब देखना होगा कि हरमिंदर सिंह बवेजा के खिलाफ विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खुलकर मोर्चा खोलने के बाद सरकार क्या एक्शन लेती है।