Uttarakhand : उच्च न्यायालय का सम्मान व जनभावना के आधार पर ध्वस्तीकरण कार्य पर बनी आम सहमति
आदर्श रावत की रिपोर्ट (उत्तरकाशी) : उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा पारित आदेश का सम्मान करते हुए, जनभावना के आधार पर गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक सुरेश सिंह चौहान जी ने आज जिलाधिकारी उत्तरकाशी, DFO उत्तरकाशी, BRO. PWD सहित राजस्व विभाग को बुलाकर NH तथा स्टेड हाईवे पर हुए अतिक्रमण पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई।
जिसमें मौजूद लोगों की सहमति सहित नेशनल हाईवे NH में BRO 12 मीटर के दायरे में हुएं अतिक्रमण का ध्वस्तीकरण कार्य करेंगे तथा स्टेड हाईवे पर सम्बंधित विभागीय PWD 9 मीटर तथा मोड़ की जगह पर +2 पर ही ध्वस्तीकरण कार्य किया जाएगा तथा वन भूमि पर हुएं अतिक्रमण को लेकर एक्ट61 के तहत कब्जा किए भूमि का विस्तृत व्योरा DFO कोर्ट में देना होगा जिसपर वहां मौजूद सभी लोगों ने अपनी आम सहमति जताई।
दो-तीन पीढ़ियों की जीवनभर की कमाई से बसें कई लोगों को इस जनहित फैसले से राहत मिली, जिसपर वहां मौजूद लोगों ने माननीय विधायक गंगोत्री सुरेश सिंह चौहान जी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।