
उत्तराखंड में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की है. यहां की पांचों सीटों पर बीजेपी ने परचम फहरा दिया है. इस दौरान गढ़वाल सीट पर अनिल बलूनी, टिहरी सीट पर माला राज्य लक्ष्मी शाह, हरिद्वार सीट पर त्रिवेंद्र सिंह रावत, अल्मोड़ा सीट पर अजय टम्टा और नैनीताल सीट पर अजय भट्ट ने जीत दर्ज की है. इसके यहां टिहरी सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार बॉबी पंवार ने बीजेपी की टक्कर दी थी, लेकिन वह हार गए. तो वहीं, अन्य सीटों पर बीजेपी का सीधे कांग्रेस से मुकाबला था.
उत्तराखंड की सभी सीटों पर जीतने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पार्टी को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया. इसके साथ ही विपक्ष पर हमला बोला. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इस दौरान जमकर जश्न मनाया. एक दूसरे को मिठाई खिलाई और पटाखे भी फोड़े.