उत्तराखंडफीचर्ड

उत्तराखण्ड : सभी मेडिकल कॉलेजों में खुलेगी कैथ लैब- मुख्यमंत्री धामी

खबर को सुने

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के सभी राजकीय मेडिकल कॉलेजों में कैथ लैब स्थापित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी जिला व मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में MRI व सिटी स्कैन की पूरी व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही टेक्नीशियन की कमी को पूरा किया जाएगा। सीएम ने यह घोषणा मंगलवार को जन औषधि दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में की।

मुख्यमंत्री आवास में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने 2022-23 में जन औषधि के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने वाले डॉ.पुनीत धमीजा, जन औषधि मित्र के रूप में श्रेष्ठ कार्य करने वाले मुकुल अग्रवाल और जन औषधि ज्योति के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने वालीं कुसुम गोयल को सम्मानित किया। उन्होंने प्रदेशवासियों को जन औषधि दिवस और होली की शुभकामनाएं दीं। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देशभर में जन औषधि केंद्र खोलकर लोगों को सस्ती और सुलभ दवाइयां उपलब्ध कराने का कार्य किया।

May be an image of 5 people, people standing and indoor

May be an image of 4 people, people standing, flower and text that says "सेवक मार्च, 2023 सदन, समय मुख्य अतिचि मुख्यमंत्री पुष्कर मा. मुरू सिंहधामी आवास, प्रात: 0,30 सिंह पखण्ड धामी देहराटून दिवस बजे पड स्यति बसल श्रीगणेशज मा. श्री गणेश राजनहित"

May be an image of 1 person, standing and indoor

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button