
हरिद्वार तहसील में तैनात महिला पटवारी के सहायक के तौर रखे गए प्राइवेट व्यक्ति को 4500 रुपए रिश्वत लेते विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस देहरादून की टीम द्वारा आरोपी से पूछताछ कर अग्रिम कार्रवाई की गई.
रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित ने सतर्कता अधिष्ठान में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके द्वारा खैरवाला शाहपुर में अपनी पत्नी के नाम पर एक प्लॉट खरीदा था. जिसके दाखिल खारिज कराने के संबंध में महिला पटवारी मोनू भारती उर्फ मोनिका द्वारा साल 2023 से लगातार आश्वासन दिया जा रहा था. आज महिला पटवारी द्वारा सहायक के तौर रखे गए प्राइवेट व्यक्ति अनुज कुमार के माध्यम से पीड़ित से कार्य की एवज में रिश्वत की धनरा
शि की मांग की गई. लेकिन पीड़ित रिश्वत नहीं देना चाहता था. लेकिन पीड़ित आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई चाहता था.
पीड़ित की शिकायत के आधार पर विजिलेंस देहरादून की ट्रैप टीम ने नियम के अनुसार कार्रवाई करते हुए 9 अप्रैल को तहसील हरिद्वार की महिला पटवारी मोनू भारती के सहायक व्यक्ति अनुज कुमार को तहसील हरिद्वार कार्यालय परिसर में ४५०० रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. साथ ही गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस की टीम ने आरोपी से पूछताछ कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
निदेशक विजिलेंस आईपीएस वी मुरुगेशन ने बताया है कि ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है. साथ ही यदि राज्य के सरकारी विभागों में नियुक्त कोई अधिकारी/कर्मचारी अपने पदीय कार्य के संपादन में किसी प्रकार का दबाव बनाकर रिश्वत की मांग करता है या उसके द्वारा आय से अधिक अवैध संपत्ति अर्जित की गई हो तो इस संबंध में सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हैल्पलाइन नंबर-1064 और व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 9456592300 और vighq-uk@nic.in पर संपर्क कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान में निर्भीक होकर सूचना दें.