
बॉलीवुड एक्टर नेहा शर्मा आगामी लोकसभा चुनावों में उतर सकती हैं और इसका संकेत उनके पिता और कांग्रेस लीडर अजय शर्मा ने दिया है. बिहार के भागलपुर से विधायक अजय शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, अगर कांग्रेस को पार्टी शेयरिंग के दौरान भागलपुर सीट मिली तो वो अपनी बेटी को उम्मीदवार के रूप में उतारना चाहेंगे. शर्मा ने कहा, “कांग्रेस को भागलुपर सीट मिलनी चाहिए और हम इस सीट से लड़ेंगे भी और जीतेंगे भी. अगर कांग्रेस को भागलपुर सीटट मिलती है तो मैं इससे अपनी बेटी को उम्मीदवार के रूप में उतारने की कोशिश करूंगा क्योंकि मैं पहले से ही यहां का विधायक हूं. लेकिन अगर पार्टी चाहेगी कि मैं ही इस सीट से चुनाव लडूं तो मैं ऐसा ही करूंगा.”
बता दें कि नेहा शर्मा ने इमरान हाशमी के साथ फिल्म ‘क्रूक’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और इसके बाद से उन्होंने ‘तान्हा जी: द अनसंग वॉरियर’, ‘यमला पगला दीवाना 2,’ ‘तुम बिन 2’ और ‘मुबारकां’ जैसी फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा अपने ट्रैवल कॉन्टेंट के कारण भी वह सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 2.1 मिलियन फॉलोवर्स हैं. अजय शर्मा ने यह भी कहा कि इंडिया गठबंधन इस चुनाव में बिहार से बीजेपी का सफाया कर देगी. उन्होंने कहा, “हम बिहार से एनडीए का सफाया कर देंगे. इस बार बिहार नरेंद्र मोदी को सत्ता से हटाने की जिम्मेदारी लेगा.”