उत्तराखंडफीचर्ड

उत्तराखण्ड : जोशीमठ आपदा को समर्पित रहा भारत जोड़ो यात्रा का 130वां दिन..

खबर को सुने

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का 130वां दिन आपदाग्रस्त जोशीमठ शहर को समर्पित रहा। यात्रा में मंगलवार को उत्तराखंड कांग्रेस के कई नेता शामिल हुए और उन्होने जोशीमठ बचाओ के नारे लगाए। उन्होंने राहुल गांधी से जोशीमठ आकर वहा के हालात का जायजा लेने के लिए आमंत्रित किया, जिसे उन्होंने स्वीकार भी किया ।

उत्तराखण्ड कांग्रेस के युवा नेता मोहित उनियाल ( Who has been walking with Rahul Gandhi in this journey since day one)  ने बताया कि कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व हमेशा से ही उत्तराखंड की हर ज्वलंत समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहा है। राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर में चल रही भारत जोड़ो यात्रा का पूरा एक दिन जोशीमठ आपदा और आपदा प्रभावितों के साथ अपनी एकजुटता जाहिर करने के लिए समर्पित किया। साथ ही उन्होंने कहाँ कि राहुल गांधी ने इसरो की ओर से जोशीमठ की सेटेलाइट तस्वीरें हटाने पर भी बडी हैरानी जताई। उन्होंने कहा कि यह तस्वीरें जोशीमठ के आपदा प्रबंधन कार्यों में महत्वपूर्ण साबित हो सकती थीं, लेकिन केंद्र सरकार के दबाव में इन्हें हटा दिया गया।

उत्तराखण्ड से यात्रा में शमिल होने वाले प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रीतम सिंह, काजी निजामुद्दीन, गणेश गोदियाल, मनीष खंडूड़ी, हरक सिंह रावत, प्रकाश जोशी आदि शामिल हुए।

May be an image of 11 people, people standing and outdoors

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button