उत्तर प्रदेश : भाग रहा था बहराइच में हिंसा के आरोपी, एनकाउंटर के बाद पुलिस ने 5 को दबोचा
उत्तर प्रदेश के बहराइच में हिंसा के आरोपी सरफराज समेत पांच को पुलिस ने एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया है. नेपाल के रूपैडीहा बॉर्डर के पास ये एनकाउंटर हुआ है. इस मुठभेड़ में सरफराज घायल हो गया. बताया जा रहा है कि सरफराज नेपाल भागने की फिराक में था.
पुलिस ने आज ही सरफराज के करीबी दानिश को गिरफ्तार किया था. यूपी पुलिस ने बॉर्डर इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज किया और सरफराज को लोकेट कर एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया. घायल हालत में सरफराज को बहराइच के नानपारा अस्पताल ले जाया गया.
डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में पांच लोग पकड़े गए हैं. इनमें सरफराज उर्फ़ और तालिम को गोली लगी है. उन्होंने साथ ही बताया कि राम गोपाल की हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया गया है.
गिरफ्तार बहराइच हिंसा के आरोपी
- 1. मोहम्मद फ़हीन (नामजद)
- 2. मोहम्मद तालीम उर्फ सबलू
- 3. मोहम्मद सरफराज (नामजद)
- 4. अब्दुल हमीद (नामजद)
- 5. मोहम्मद अफज़ल
पुलिस ने बताया कि पहले दो की निशानदेही पर मर्डर में प्रयुक्त हुए हथियार की बरामदगी के लिए जब पुलिस टीम वहां गई तो इनके द्वारा वहां रखे हथियारों से पुलिस पर फायरिंग की गई. जवाबी फायरिंग में दोनों को गोली लगी है, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हुए हैं.