Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u147495553/domains/thehillindia.com/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4724
फीचर्डविदेश

यूक्रेन का रूस पर अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला, 40 से अधिक लड़ाकू विमान तबाह

कीव/मॉस्को, एजेंसी। रूस-यूक्रेन युद्ध के तीसरे साल में यूक्रेन ने रविवार को रूस पर अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला किया। इस हमले में रूस के कई सैन्य हवाई अड्डों को निशाना बनाया गया। यूक्रेनी सुरक्षा सेवा (SBU) द्वारा किए गए इस हमले में 40 से ज्यादा रूसी स्ट्रैटेजिक बॉम्बर्स को नुकसान पहुंचने की खबर है।

सूत्रों के मुताबिक, यूक्रेनी ड्रोन ने रूस के ओलेन्या एयरबेस और बेलाया एयरबेस समेत कई ठिकानों को निशाना बनाया। बताया गया कि हमले के बाद कुछ विमानों में आग लग गई। यह हमले ऐसे समय में हुए हैं जब रूस ने भी यूक्रेन पर बड़े पैमाने पर ड्रोन हमले किए हैं।

पूर्वी साइबेरिया तक पहुंचा यूक्रेनी ड्रोन

रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन ने रूस के पूर्वी साइबेरिया में स्थित एयरबेस 0106 को भी निशाना बनाया, जो यूक्रेनी सीमा से हजारों किलोमीटर दूर है। साइबेरिया के इरकुत्स्क क्षेत्र के गवर्नर ने पुष्टि की कि श्रीदनी गांव में एक सैन्य इकाई पर यूक्रेनी रिमोट कंट्रोल्ड UAV (ड्रोन) द्वारा हमला किया गया।

यह पहली बार है जब यूक्रेनी ड्रोन इतनी गहराई तक रूस की सीमा में घुसे हैं, जो युद्ध में एक नया मोड़ साबित हो सकता है।

खास रणनीतिक ऑपरेशन का हिस्सा

सूत्रों के अनुसार, यह हमला यूक्रेनी सिक्योरिटी सर्विस SBU और गुप्त सैन्य इकाइयों द्वारा मिलकर अंजाम दिया गया। इसका उद्देश्य रूस के उन बॉम्बर्स को खत्म करना है जो यूक्रेन पर हमले में शामिल रहे हैं। बेलाया एयरबेस पर हुए हमले से आगजनी की पुष्टि भी हुई है।

दो पुलों पर भी हमले, सात की मौत

रविवार को ही रूस के दो पुलों पर भी ड्रोन हमले किए गए। समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, इन हमलों में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई है। इन पुलों का इस्तेमाल सैन्य आपूर्ति के लिए किया जाता रहा है।

रूस की तरफ से चुप्पी

रूस की तरफ से इस पूरे घटनाक्रम पर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि इरकुत्स्क के गवर्नर ने हमले की पुष्टि की है। विश्लेषकों का मानना है कि रूस या तो इस हमले की गंभीरता को छुपा रहा है, या फिर बड़े जवाबी कदम की तैयारी कर रहा है

युद्ध में नया मोड़

इस हमले को युद्ध का रणनीतिक टर्निंग पॉइंट माना जा रहा है। यह दर्शाता है कि यूक्रेन अब सिर्फ रक्षात्मक नहीं, बल्कि आक्रामक रणनीति के तहत रूस के गहरे सैन्य ठिकानों पर वार कर रहा है। विशेषज्ञ मानते हैं कि इस ऑपरेशन के बाद रूस की हवाई ताकत और मनोबल दोनों पर असर पड़ेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u147495553/domains/thehillindia.com/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4724