उत्तराखण्ड में इन दिनों निकाय चुनाव की धूम है. बीजेपी, कांग्रेस के साथ निर्दलीय कैंडिडेट भी चुनाव प्रचार में जुटे हैं. सभी निकाय चुनाव में जीत हासिल करने के लिए दिन रात एक किये हुये हैं. इसी बीच सीएम धामी ने मोर्चा संभाला हुआ है. आज सीएम धामी ने हरिद्वार में रोड शो किया.
सीएम धामी ने हरिद्वार में शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी के समर्थन में रैली की. उन्होंने अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी राजीव शर्मा के लिए वोट मांगे. साथ ही उन्होंने ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की बात कही. कांग्रेस के निकाय चुनाव में हिंसा के आरोप पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस को पता है कि वह ये चुनाव हारने वाले हैं इसलिए कांग्रेस चुनाव में फेस सेविंग का काम कर रही है.
वही उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में सेलाकुई और हरबर्टपुर में बैठकों में हिस्सा लिया. हरबर्टपुर में आयोजित वैश्य समाज की बैठक में उन्होंने वैश्य समाज को इस निकाय चुनाव में एकजुट होकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस दौरान उन्होंने कहा केंद्र व राज्य की डबल इंजन की सरकार के कार्यों से आम जन मानस का रूझान भारतीय जनता पार्टी पर और अधिक दिख रहा है.
भाजपा के स्टार प्रचारकों में शामिल प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने गैरसैंण पहुंचे. यहां उन्होंने पार्टी प्रत्याशी ममता नेगी व सभासदों के पक्ष में चुनाव रैली को संबोधित किया. महेंद्र भट्ट ने कहा इस बार पूरे उत्तराखंड में जनता का रुझान भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में है. कांग्रेस ने 60 साल तक राज किया. उस समय विकास केवल नारों और भाषणों में हुआ करता था. उन्होंने कहा आज हर घर बिजली और सड़क पहुंच चुकी है. बहुत जल्द रेल का सपना भी पूरा होने वाला है.