राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि ‘कल शरद पवार ने ईडी के इस्तेमाल का जो आरोप लगाया है वह बेहद गंभीर है। पवार ने कल कहा था कि ईडी यह तय करती है कि कौन किस पार्टी में जाएगा और कौन मंत्री बनेगा। संजय राउत ने पत्रकारों ने बातचीत में कहा- शरद पवार ने कल बताया कि कैसे शिवसेना को तोड़ा गया और पार्टी का चिन्ह और नाम भी उन्हें दे दिया गया। अब एनसीपी के साथ भी ठीक उसी तरह से हो सकता है। संजय राउत ने कहा कि चुनाव आयोग का अब यही काम रह गया है और इसी शर्त पर पार्टियां तोड़ी जा रही हैं।
आगे संजय राउत ने कहा कि जैसा उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम फिर पार्टी को खड़ी करेंगे। जिस पार्टी को बालासाहेब ठाकरे ने बनाया उस पार्टी का अधिकार आपने किसी और को दे दिया। अब जिस एनसीपी को शरद पवार ने बनाया, उनके रहते उसका अधिकार आप किसी और को दे रहे हो। यह कौन सा न्याय या कानून है? जिस पार्टी को बालासाहेब ने बनाया उनके बेटे उद्धव के रहते वो पार्टी किसी ऐरे-ग़ैरे को दे रहे हैं।