
केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की कुंडली में बिहार में सत्ता हासिल करना नहीं लिखा हुआ है। जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह ने तेजस्वी यादव के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें तेजस्वी ने कहा था कि नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बने रहने से विपक्षी दल की अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में जीतने की संभावना अधिक होगी। ललन सिंह ने कहा कि ख्याली पुलाव पकाने दीजिए।
केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी (बीपीसीसी) के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा, ‘बिहार के लोग जानते हैं कि तेजस्वी यादव की जन्म कुंडली पर बयानबाजी करने वाले इन (जद-यू) नेताओं ने स्वयं आगे बढ़ने के लिए किस तरह की राजनीति की है।’ राजद के प्रवक्ता चितरंजन गगन ने संवाददाताओं से कहा, ‘यह मतदाता ही हैं जो राजनीतिक नेताओं की कुंडली लिखते हैं कि कौन मुख्यमंत्री बनेगा या नहीं बनेगा।