देशफीचर्ड

PM मोदी की सुरक्षा जिम्मेदारी संभालेंगे ये IPS ऑफिसर, जाने! कौन है SPG के नवनियुक्त निदेशक?

खबर को सुने

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आलोक शर्मा को स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के निदेशक के पद पर तैनात किया गया है. स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप या एसपीजी भारत की सबसे महत्वपूर्ण विशिष्ट फोर्स में से एक है. एसपीजी देश के प्रधानमंत्री, पूर्व प्रधानमंत्री और उनके परिवारों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है. इस बार अनुभवी आईपीएस आलोक शर्मा को स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप का प्रमुख नियुक्त किया गया है. अरुण कुमार सिन्हा के निधन के बाद वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आलोक शर्मा स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप का कामकाज बहुत ही कुशलता के साथ निभा रहे थे. उनके कामकाज को देखते हुए उन्हें स्थायी रूप से निदेशक पद पर नियुक्त किया गया है.

गौरतलब है कि भारत के विशेष सुरक्षा बल में अब कुल मिलाकर लगभग तीन हजार कुशल और विशेष रूप से प्रशिक्षित अधिकारी हैं. प्रधानमंत्री आवास से लेकर उनके कार्यालय तक हर जगह सुरक्षा की जिम्मेदारी इन्हीं स्पेशल फोर्स के अधिकारियों पर होती है. स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान भारत और भारत के बाहर दोनों जगह सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है. पीएम के दौरे के पहले एसपीजी की जवान उनकी सुरक्षा से जुड़े हर पहलु को देखते हैं और उनके लिए पुख्ता सुरक्षा के इंतजाम करते हैं और हर समय कड़ी निगरानी रखते हैं.

बता दें कि वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी आलोक शर्मा यूपी के बुलंदशहर के गांव रूपवास के मूल निवासी है. अलीगढ़ से उनका गहरा नाता है. जनकपुरी उनकी ससुराल है. उन्होंने अलीगढ़ मस्लिम यूनिवर्सिटी से बीटेक किया था. जब आइपीएस बने तो वह अलीगढ़ से चले गए. उनका अलीगढ के महावीर पार्क में मकान हैं, लेकि अब वहां किराएदार रहते हैं. वह यहां कभी-कभार आते हैं. उन्हें यह जिम्मेदारी मिलने पर परिवार के सदस्यों ने खुशी जाहिर की है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button