देशफीचर्ड

15 अगस्त तक दिल्ली में बंद रहेगी रेलवे की ये जरूरी सेवा, झेलनी पड़ सकती है आम लोगों को मुसीबत

खबर को सुने

15 अगस्त को देश अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मानने जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने के लिए सुरक्षा एजेंसिया हर संभव कदम उठा रही है। इसे देखते हुए रेलवे  की एक जरूरी सेवा को भी बंद रखने का निर्णय रखा गया है। यह सेवा रेल पार्सल से जुड़ी हुई है। रेलवे ने 12 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक दिल्ली एरिया में पड़ने वालो रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर पार्सल सेवा को सस्पेंड कर दिया है। यानि अगर आपको अपना बाइक, स्कूटर या कोई दूसरा सामान रेल पार्सल से दिल्ली भेजना है तो अभी तीन-चार दिनों तक इंतजार करें। हालांकि रजिस्टर्ड मैगजीन और पेपर के लिए यह सुविधा जारी रहेगी।

रेलवे द्वारा दी गई जानकारी कि अनुसार आजादी के दिन के लिए सुरक्षा इंतजामों के तहत पार्सल सेवा को सस्पेंड रखा गया है। इसके तहत दिल्ली एरिया में पड़ने वाले नई दिल्ली, दिल्ली जंक्शन, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल, दिल्ली सराह रोहिल्ला और आदर्श नगर दिल्ली रेलवे स्टेशनों पर पार्सल सेवा 12, 13, 14 और 15 अगस्त 2023 को बंद रहेगी। हालांकि रजिस्टर्ड न्यूज पेपर एवं मैगजीन्स के पार्सलों की आवाजाही पहले की तरह ही जारी रहेगी। पार्सल गोदाम और प्लेटफॉर्म्स पार्सल पैकेजेज/पैकिंग से मुक्त रहेंगे। सभी स्टेशनों पर लीज पर दिए गए SLR, AGC और VPS सहित अंदर और बाहर दोनों तरफ के ट्रैफिक पर प्रतिबंध लगाया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button