Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u147495553/domains/thehillindia.com/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4724
देहरादूनफीचर्ड

मुख्यमंत्री के निर्देश पर आपदा प्रभावित गांव बटोली पहुंचे डीएम सविन बंसल, रातों-रात खुलवाया संपर्क मार्ग

देहरादून | 10 जुलाई 2025: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के त्वरित निर्देशों के बाद जिलाधिकारी सविन बंसल ने विकासखंड मिसराल पट्टी के आपदाग्रस्त अंतिम गांव बटोली का स्थलीय निरीक्षण किया। डीएम बंसल ने कई किलोमीटर की दुर्गम पगडंडियों को पार करते हुए गांव की अंतिम महिला, बुजुर्गों और बच्चों तक पहुंचकर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान के तत्काल निर्देश दिए।

डीएम ने कहा,

“आपको कहीं जाने की ज़रूरत नहीं है। जिला प्रशासन हर समय आपके साथ खड़ा है।”


रातों-रात खोला गया महीनों में बनने वाला रास्ता

भारी बारिश और भूस्खलन से शेरू खाला क्षेत्र में बना गहरा खाईयुक्त टीला, जिसे दुरुस्त करने में सामान्यतः कई महीने लगते, जिला प्रशासन ने रातों-रात रास्ता खोलकर बटोली तक पहुंच बनाई। डीएम ने बताया कि आपदा, मुसीबत या किसी अनहोनी को न्यून करना प्रशासन का दायित्व है, और इसके लिए प्रशासन पूर्णतः प्रतिबद्ध है।


3.84 लाख की राहत राशि वितरित, स्कूल जाने के लिए किराये पर घरों का सुझाव

प्रभावित 96 परिवारों को ₹4,000 प्रतिमाह की दर से कुल ₹3.84 लाख की सहायता राशि के चेक मौके पर ही वितरित किए गए, ताकि सभी परिवार सुरक्षित स्थानों पर अस्थायी रूप से निवास कर सकें।
डीएम ने अपील की कि अभिभावक बच्चों को वर्षा ऋतु के दौरान घर से स्कूल न भेजें, इसके स्थान पर विद्यालय के समीप किराए पर घर लेकर पठन-पाठन सुनिश्चित करें।


15 दिन में बनेगा अस्थायी हेलीपैड, स्वास्थ्य सेवाएं होंगी नियमित

गर्भवती माताओं और नवजात शिशुओं की देखभाल हेतु एएनएम द्वारा नियमित क्षेत्रीय दौरे के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही गांव में 15 दिन के भीतर अस्थायी हेलीपैड निर्माण हेतु भूमि चिन्हांकन और आवश्यक तैयारियों के आदेश दिए गए।


कोटी-बटोली रोड और वैकल्पिक मार्ग का सर्वे शुरू

गांव के लिए स्थायी संपर्क बहाली हेतु कोटी-बटोली मार्ग को लोनिवि को हस्तांतरित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही बटोली से थान गांव तक वैकल्पिक सड़क मार्ग का सर्वे भी शुरू कराया गया है। झूला पुल और स्थायी संरचना हेतु सचिव, लोनिवि को पत्र जारी कर दिया गया है। तात्कालिक सुधार कार्यों के लिए लोनिवि को ₹3.98 लाख की राशि मौके पर ही जारी की गई।


20 सोलर लाइटों की स्वीकृति, मेडिकल इमरजेंसी पर भी सतर्कता

डीएम ने अपने कोटे से 20 सोलर स्ट्रीट लाइटों की स्वीकृति मौके पर देते हुए तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। साथ ही किसी भी चिकित्सा आपातकाल के दृष्टिगत अस्थायी मेडिकल सुविधा की व्यवस्था के भी आदेश दिए गए।


जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा:

“हमारी प्राथमिकता है कि आपदा की घड़ी में कोई भी नागरिक अकेला न महसूस करे। प्रशासन प्रथम पंक्ति में रहकर हर जरूरतमंद तक पहुंचेगा।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u147495553/domains/thehillindia.com/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4724