नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर पंजाब कांग्रेस में कलह जारी है. पंजाब विधानसभा में कांग्रेस के नेता विपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने नाम लिए बिना इशारों-इशारों में नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर कहा कि जब अंगूठे में गैंग्रीन होता है तो तुरंत ही अंगूठे को पैर से काटकर अलग कर दिया जाता है नाकि पूरे पैर तक बीमारी फैलने तक रुका जाता है. प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि आप पैर को बचाने के लिए अंगूठे को काटकर अलग कर दीजिए और बाकी चार उंगलियों में इतनी ताकत है कि वो आपके खिलाड़ी को मैदान में दौड़ा भी सकती है और जीता भी सकती हैं. ये सब कुछ बुधवार को पंजाब के जालंधर में कांग्रेस नेताओं की लोकसभा चुनाव की तैयारियों की मीटिंग लेने के लिए पहुंचे पंजाब कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव के सामने हुआ.
देवेंद्र यादव ने भी कहा कि पंजाब में ज्यादातर कार्यकर्ताओं की शिकायतें है कि डिसिप्लिन भंग करने वाले सिर्फ छोटे नेताओं पर कार्रवाई होती है, बड़े नेताओं पर नहीं. कांग्रेस में ऐसा नहीं होता. मैंने पंजाब के दौरे में जो कुछ भी देखा है. उसे हूबहू पार्टी आलाकमान को बताऊंगा. पार्टी का डिसिप्लिन भंग करने का हक किसी भी नेता को नहीं है. फिर चाहे वो नेता बड़ा हो या फिर छोटा. पंजाब कांग्रेस में जारी अंतर्कलह और नवजोत सिंह सिद्धू को गैंग्रीन बताने के पंजाब कांग्रेस के नेता विपक्ष प्रताप सिंह बाजवा के दिए गए बयान पर कभी कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके और फिलहाल बीजेपी के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. जाखड़ ने कहा कि बाजवा साहब को शायद पता नहीं कि कांग्रेस में गैंग्रीन बहुत अंदर तक फैल चुकी है और सिर्फ अंगूठे को काटने से कुछ नहीं होगा.