
देहरादून, ब्यूरो। रायवाला स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक नाबालिग है, जिसे पुलिस संरक्षण में लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चोरी गई नगदी और अन्य सामान बरामद किया गया है।
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
थाना रायवाला पर मंदिर के संचालक राजकिशोर तिवारी द्वारा शिकायत दी गई थी कि अज्ञात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर दानपात्र और अलमारी से नकदी व अन्य सामान चुरा लिया है। मामला धार्मिक स्थल से जुड़ा होने के कारण इसे गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई।
CCTV फुटेज से सुराग, संदेहियों पर नजर
पुलिस टीम ने मंदिर के आसपास के क्षेत्रों और रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। साथ ही पूर्व में जेल जा चुके संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों की भौतिक जांच की गई। थाना क्षेत्र में व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया।
रेलवे अंडरपास से हुई गिरफ्तारी
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पुराने रेलवे अंडरपास के पास दो संदिग्धों को रोका। पूछताछ में एक ने खुद को पवन नेगी पुत्र बलबीर सिंह नेगी बताया जबकि दूसरा नाबालिग निकला। दोनों ने चोरी की घटना में संलिप्तता स्वीकार की। उनकी निशानदेही पर मुर्गी फार्म के पास एक खाली प्लॉट में दबाया गया नकद व सामान भी बरामद किया गया।
नशे की लत बनी अपराध का कारण
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे नशे के आदी हैं और मजदूरी कर अपना गुजारा करते हैं। नशे की पूर्ति और अन्य खर्चों के लिए उन्होंने मंदिर में चोरी की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया। दोनों आरोपी पूर्व में भी आपराधिक मामलों में जेल जा चुके हैं।
पुलिस ने पवन नेगी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, वहीं नाबालिग के खिलाफ बाल कल्याण अधिकारी की देखरेख में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।