अहमदाबाद: जिस डॉक्टर ने 16 हजार से ज्यादा हार्ट सर्जरी कर लोगों का नया जीवन दिया, आज उसी डॉक्टर की हार्ट अटैक से मौत हो गई। गुजरात के मशहूर कार्डियोलॉजिस्ट गौरव गांधी की महज 41 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत हो गई। जामनगर के रहने वाले गौरव के निधन की खबर ने पूरे मेडिकल जगत को झकझोर कर रख दिया है। मीडया रिपोर्ट के अनुसार गौरव गांधी राज्य के सबसे युवा हार्ट के डॉक्टर्स में से एक थे. पुलिस ने बताया कि डॉ गांधी की नींद में ही मौत हुई. बीते सोमवार रात को डॉ. गांधी ने अपने अस्पताल का शेड्यूल निपटाया, कुछ मरीज़ों को रात में देखा. इसके बाद वो अपने पैलेस रोड स्थित घर वापस आ गए.
डॉ. गांधी ने रात का खाना खाया और कुछ देर बाद सोने चले गए. उनके परिवार ने बताया कि डॉ. गांधी के व्यवहार में कुछ भी अलग नहीं था. न ही उन्होंने तबीयत खराब होने के बारे में परिवार के सदस्यों को बताया. परिवार के सदस्यों ने ये भी बताया कि डॉ. गांधी का स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक थे. मंगलवार सुबह जब डॉ. गांधी अपने उठने के तय समय पर नींद से नहीं उठे तब परिवार के लोगों ने उन्हें आवाज़ लगाई. सुबह 6 बजे के आस-पास डॉ. गांधी उठते थे. बार-बार आवाज़ लगाने पर भी जब वो बिस्तर से नहीं उठे तब उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टर्स ने बताया कि उनकी हार्ट अटैक से मौत हुई. डॉ. गांधी सिर्फ़ 41 साल के थे.