
देश में लोकसभा चुनाव 2024 की पूरी प्रक्रिया संपन्न हो गई है। चुनाव के नतीजे 4 जून को जारी कर दिए गए हैं। चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को 293 सीटों के साथ बहुमत मिला है। लेकिन भाजपा अकेले बहुंत से दूर रह गई है। वहीं, INDI अलायंस को 232 सीटें मिली हैं। कई सीटें ऐसी रही हैं जिनपर काफी कड़ा मुकाबला देखने को मिला है। ऐसी ही एक सीट है मुंबई उत्तर पश्चिम जहां जीत हार का अंतर 48 वोटों का रहा है।
मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से एकनाथ शिंदे की शिवसेना के नेता रवींद्र दत्ताराम वायकर लोकसभा चुनाव 2024 में सबसे कम अंतर से जीत हासिल करने वाले उम्मीदवार बने हैं। रवींद्र दत्ताराम वायकर ने शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के उम्मीदवार अमोल गजानन कीर्तिकर को मात्र 48 मतों के अंतर से हराया है। दूसरे नंबर पर कांग्रेस के अदूर प्रकाश रहे हैं जिन्होंने केरल के अट्टिंगल से 684 मतों के अंतर से जीत दर्ज की है।