
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एक फेक वायरल वीडियो पर दिल्ली पुलिस ने तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी को समन भेजा है. उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है. इससे पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की साइबर यूनिट IFSO की टीम आज सुबह तेलंगाना पहुंची और मामले की जांच की. इस मामले में टीम ने पांच लोगों को आइडेंटिफाई किया है. जो मामले में शामिल हो सकते हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय की शिकायत पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मामला दर्ज किया था. दरअसल जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें आरक्षण को लेकर बात कही जा रही है, जो डीप फेक तकनीक से बनाया गया है.
लोकसभा चुनाव के बीच गृह मंत्री अमित शाह का एक वीडियो वायरल हो रहा है. भाजपा की ओर से इस वीडियो को फेक बताते हुए तेलंगाना कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा गया. भाजपा के आईटी प्रकोष्ठ के प्रमुख अमित मालवीय ने वीडियो को फेक बताते हुए संभावना जताई है कि इस तरह के फेक वीडियो से हिंसा भी हो सकती है. इस मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रविवार को मामला दर्ज किया था. सोशल मीडिया पर भाजपा आईटी हेड अमित मालवीय ने स्पष्ट किया है कि गृह मंत्री अमित शाह ने एससी एसटी और ओबीसी की हिस्सेदारी कम करने की कोई बात नहीं की है. कांग्रेस की ओर से यह पोस्ट तैयार की गई है, जिन पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.