Uncategorized

प्राण प्रतिष्ठा से ठीक पहले तेज प्रताप यादव का बड़ा बयान, ‘अंधभक्त पहले…’

खबर को सुने

आज राम मंदिर का उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है. इससे पहले नेताओं और लोगों की प्रतिक्रिया भी आनी शुरू हो गई है. राष्ट्रीय जनता दल यानी राजद के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने कहा है कि ‘राम सबके मन में हें और अंधभक्त राम को लाने से पहले अपने अंदर के रावण को बाहर निकालें क्योंकि राम के लोग कभी भेदभाव नहीं करते’. तेज प्रताप ने कहा है कि सबसे पहले महिलाओं के ख़िलाफ़ अत्याचार बंद होना चाहिए और ग़रीबी और भूख जैसे रावण को कैसे ख़त्म करेें, इस पर विचार होना चाहिए.

बिहार सरकार में मंत्री और अक्सर अपने अतरंगी बयानों से चर्चा में रहने वाले तेजप्रताप ने किसी पार्टी या नेता का नाम तो नहीं लिया पर कहा कि राम को लाना है तो अपने बुरे विचारों को बाहर निकालिए और देश को प्रेम सद्भाव और खुशहाली के रास्ते पर लेके चलिए. अयोध्या में सुबह 6 बजे आज तकरीबन 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास तापमान रहा. इधर अयोध्या में राम मंदिर का कार्यक्रम हो रहा है तो कोलकाता में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अंतर-धार्मिक रैली का ऐलान किया है. इसमें मुख्यमंत्री ममता खुद भी शामिल होंगी. आम आदमी पार्टी इधर दिल्ली में आज इस मौके पर शोभा यात्रा निकालेगी. वहीं राहुल गांधी आज असम के वैष्णव विद्वान श्रीमंत शंकरदेव के जन्मस्थान पर पूजा-अर्चना करते दिखाई देंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button