प्राण प्रतिष्ठा से ठीक पहले तेज प्रताप यादव का बड़ा बयान, ‘अंधभक्त पहले…’
आज राम मंदिर का उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है. इससे पहले नेताओं और लोगों की प्रतिक्रिया भी आनी शुरू हो गई है. राष्ट्रीय जनता दल यानी राजद के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने कहा है कि ‘राम सबके मन में हें और अंधभक्त राम को लाने से पहले अपने अंदर के रावण को बाहर निकालें क्योंकि राम के लोग कभी भेदभाव नहीं करते’. तेज प्रताप ने कहा है कि सबसे पहले महिलाओं के ख़िलाफ़ अत्याचार बंद होना चाहिए और ग़रीबी और भूख जैसे रावण को कैसे ख़त्म करेें, इस पर विचार होना चाहिए.
राम तो सबके मन में हैं….अंधभक्त राम को लाने से पहले अपने अंदर के रावण को बाहर निकालें क्योंकि राम के लोग कभी भेदभाव नहीं करते ….सबसे पहले महिलाओं के ख़िलाफ़ अत्याचार बंद होना चाहिए और ग़रीबी और भूख जैसे रावण को कैसे ख़त्म करे इस पर विचार होना चाहिए। राम को लाना है तो अपने बुरे… pic.twitter.com/FXrDyf0JO5
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) January 22, 2024
बिहार सरकार में मंत्री और अक्सर अपने अतरंगी बयानों से चर्चा में रहने वाले तेजप्रताप ने किसी पार्टी या नेता का नाम तो नहीं लिया पर कहा कि राम को लाना है तो अपने बुरे विचारों को बाहर निकालिए और देश को प्रेम सद्भाव और खुशहाली के रास्ते पर लेके चलिए. अयोध्या में सुबह 6 बजे आज तकरीबन 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास तापमान रहा. इधर अयोध्या में राम मंदिर का कार्यक्रम हो रहा है तो कोलकाता में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अंतर-धार्मिक रैली का ऐलान किया है. इसमें मुख्यमंत्री ममता खुद भी शामिल होंगी. आम आदमी पार्टी इधर दिल्ली में आज इस मौके पर शोभा यात्रा निकालेगी. वहीं राहुल गांधी आज असम के वैष्णव विद्वान श्रीमंत शंकरदेव के जन्मस्थान पर पूजा-अर्चना करते दिखाई देंगे.