उत्तराखंडफीचर्ड

सीएम धामी ने किया ₹12.51 करोड़ की लागत से हरबंश कपूर मेमोरियल कम्युनिटी हॉल का लोकार्पण, कहा– आमजन को मिलेगी उचित दर पर सुविधा

खबर को सुने

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को गढ़ीकैंट स्थित छावनी परिषद कार्यालय के निकट आयोजित समारोह में ₹12.51 करोड़ की लागत से बने ‘हरबंश कपूर मेमोरियल कम्युनिटी हॉल’ का विधिवत लोकार्पण किया। इस अत्याधुनिक सामुदायिक भवन का निर्माण एमडीडीए द्वारा किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सामुदायिक हॉल आसपास के नागरिकों के लिए सामाजिक आयोजनों का प्रमुख केंद्र बनेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भवन का एसओपी तैयार कर संचालन पारदर्शी और जनहितकारी बनाया जाए, जिससे यह उचित दरों पर आमजन को सुलभ हो सके।

सीएम धामी ने स्व. हरबंश कपूर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने जीवनभर राज्य और देहरादून की सेवा को प्राथमिकता दी। उन्होंने कहा कि हरबंश कपूर अपने सरल व्यवहार और जनहितकारी दृष्टिकोण के कारण जनता के दिलों में विशेष स्थान रखते हैं।

मुख्यमंत्री ने भारतीय सेना के हालिया पाक प्रायोजित आतंकवाद पर कठोर कार्रवाई का उल्लेख करते हुए कहा कि

“सेना ने पहलगाम आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया है। यह हमारे सशस्त्र बलों के साहस, पराक्रम और रणनीति की मिसाल है।”

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने आतंकवाद के विरुद्ध स्पष्ट नीति और सशक्त कार्रवाई का मार्ग अपनाया है।

सीएम धामी ने कहा कि बीते तीन वर्षों में राज्य में 23,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियां दी गईं। यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने समान नागरिक संहिता, नकल विरोधी कानून, धर्मांतरण कानून जैसे निर्णयों को प्रदेश की सामाजिक स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण बताया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून में 1400 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं पर कार्य जारी है। इनमें रिस्पना और बिंदाल नदियों पर एलिवेटेड रोड, स्मार्ट ट्रैफिक समाधान, देहरादून-दिल्ली एलिवेटेड रोड, सोंग बांध परियोजना आदि शामिल हैं। उन्होंने कहा,

“देहरादून को ऐसा शहर बनाया जा रहा है, जो विकास, पर्यावरण संरक्षण और जनसुविधाओं में देशभर में आदर्श उदाहरण बने।”

चारधाम यात्रा के लिए राज्य सरकार पूरी तरह सजग

मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा सुचारू रूप से संचालित हो रही है। राज्य सरकार श्रद्धालुओं की सुरक्षा और स्वागत के लिए सतत निगरानी बनाए हुए है।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी की कार्यशैली में संकल्प और समर्पण स्पष्ट दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि

“जो शिलान्यास मुख्यमंत्री करते हैं, उसी का लोकार्पण भी उन्हीं के हाथों से होता है।”

एमडीडीए के वीसी बंशीधर तिवारी ने बताया कि भवन का निर्माण सिर्फ डेढ़ वर्ष में पूरा किया गया और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा गया है।

इस अवसर पर विधायक सविता कपूर, ब्रिगेडियर आर.एस. थापा, भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, नेहा जोशी, एवं अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

May be an image of 5 people and text that says "30 धिकरण देहसदल मुज्रं हेअनलसडंका 보고하해포치학! 神女哲 रबंस कपूर मैमोरियल कप्युनिटी हॉल (लागत- 1251करेर) 12.51 करेड) श्रीपुकरसिंहधामी कर्कार "लोकार्षण" धा्मी श्री पुष्कर सिंह ਚਕराਰਸ मुख्यमंत्री ककाकतीय गणेशजोशी जोशी माननीय श्री गणेश माननाय आ्रामा"

May be an image of 11 people, dais and text

May be an image of 2 people, temple and text

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button