
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने सोमवार को अपने भतीजे प्रज्वल रेवन्ना से देश लौटने और जांच एजेंसियों के साथ सहयोग करने की अपील की. प्रज्वल रेवन्ना जो कि यौन उत्पीड़न का मामला सामने आने के बाद देश से बाहर हैं. इसके साथ-साथ जेडीएस नेता कुमारस्वामी ने परिवार के सदस्यों समेत करीब 40 लोगों के मोबाइल फोन को टैप किए जाने और जासूसी करने का आरोप लगाया. वहीं दो दिन पहले दादा और पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा ने कहा था कि अगर प्रज्वल रेवन्ना इस मामले में दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कुमारस्वामी ने प्रज्वल रेवन्ना से अपील की है कि वो भारत वापस आकर जांच में सहयोग करें. पुलिस और चोर का खेल कब तक चलेगा. उन्होंने कहा कि आपके दादाजी हमेशा चाहते थे कि आप राजनीतिक रूप से आगे बढ़ें. ऐसे में अगर आप उनकी प्रतिष्ठा का सम्मान करना चाहते हैं तो भारत वापस आ जाएं. वहीं, फोन टैपिंग को लेकर कुमारस्वामी ने कहा कि मुझे पता है कि मेरे आसपास के 40 लोगों के फोन टैप किए जा रहे हैं. फोन पर हमारे बीच में जो भी बातें हो रही हैं उस पर नजर रखी जा रही है. हालांकि, राज्य के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार और गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर ने कुमारस्वामी के आरोपों को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया है.